प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर जेवियर मिलेई को बधाई दी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने पर दक्षिणपंथी नेता जेवियर मिलेई को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी में विविधता लाने और उसे विस्तार देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

मिलेई ने रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया। अपने धुर दक्षिणपंथी लोकलुभावन चुनावी अभियान के दौरान मिलेई ने बढ़ती मुद्रास्फीति और गरीबी से निपटने के लिए देश में बदलाव लाने का वादा किया था।

अर्जेंटीना के चुनाव प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में कुल 99.4 प्रतिशत वोट में मिलेई को 55.7 प्रतिशत और वित्त मंत्री सर्जियो मासा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जेवियर मिलेई को बधाई। भारत-अर्जेंटीना रणनीतिक साझेदारी में विविधता लाने और उसे विस्तार देने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।’’