प्रेस्टीज एस्टेट्स को बेंगलुरु में नई आवासीय परियोजना से 550 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

prestige-estates_large_1100_153

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को बेंगलुरु में अपनी नई आवासीय परियोजना से 550 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।

कंपनी ने बेंगलुरु के आईटी हब व्हाइटफील्ड के केंद्र में एक नया हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘प्रेस्टीज ग्लेनब्रुक’ पेश किया है।

प्रेस्टीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘परियोजना के तहत सात लाख वर्ग फुट में दो ऊंचे टावर में 285 अपार्टमेंट बनाए जाएंगे हैं। इससे 550 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है।’’

प्रेस्टीज एस्टेट्स को उम्मीद है कि आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के चलते चालू वित्त वर्ष 2023-24 में उसकी बिक्री बुकिंग 55 फीसदी बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाएगी।

वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री बुकिंग 12,931 करोड़ रुपये रही थी।