राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष, शताब्दी समारोह के लिए आमंत्रित करेंगे

5yu7

मुंबई,  महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर सोमवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

नार्वेकर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वह दोपहर में मुर्मू से मुलाकात करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें राज्य विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करूंगा और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करूंगा।’’

उच्चतम न्यायालय ने 30 अक्टूबर को नार्वेकर को निर्देश दिया था कि वह 31 दिसंबर तक एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर याचिकाओं पर फैसला करें।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके प्रति वफादार शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में देरी पर शीर्ष अदालत ने गौर किया था और पिछली सुनवाई में विधानसभा अध्यक्ष पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि कार्यवाही को दिखावा नहीं बनाया जा सकता है तथा वह इसके आदेशों की ‘‘अवहेलना’’ नहीं कर सकते हैं।