पोप ने प्रमुख अमेरिकी परंपरावादी व टेक्सास के बिशप स्ट्रिकलैंड को पद से हटाया

xsadewre

रोम,  पोप फ्रांसिस ने टेक्सास में टाइलर के बिशप जोसेफ स्ट्रिकलैंड को उनके पद से जबरन हटा दिया है। वेटिकन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जोसेफ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे हैं और एक परंपरावादी हैं। उन्होंने पोप और उनकी कुछ प्राथमिकताओं की कटु आलोचना की थी।

बयान के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने बिशप जोसेफ स्ट्रिकलैंड को टाइलर के धर्म क्षेत्र से सेवा मुक्त कर दिया है और बिशप ऑस्टिन को अस्थायी प्रशासक नियुक्त किया है।

स्ट्रिकलैंड ने इस साल की शुरुआत में एक ट्वीट में पोप पर कैथोलिक धर्म को कमजोर करने का आरोप लगाया था।

वेटिकन ने इस साल के प्रारंभ में जांचकर्ताओं को उनके (जोसेफ के) कामकाज की जांच करने के लिए वहां भेजा था।