दुनिया की नंबर एक एरिना सबालेंका को हराकर पेगुला सेमीफाइनल में

i

केंकुन (मैक्सिको), अमेरिका की जेसिका पेगुला ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एरिना सबालेंका को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

पेगुला ने शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच वर्ष के इस आखिरी टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन लीग मैच में 6 . 4, 6 . 3 से जीत दर्ज की ।

अन्य मैचों में 2022 विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना ने मारिया सक्कारी को 6 . 0, 6 . 7, 7 . 6 से हराया । अब सबालेंका का सामना रिबाकिना से होगा । दोनों की टक्कर जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में भी हुई थी जो सबालेंका ने जीता था ।