पैरामाउंट केबल्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 19.49 करोड़ रुपये

618B8XlPidL._AC_UF1000,1000_QL80_

नयी दिल्ली,  तार निर्माता कंपनी पैरामाउंट केबल्स का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 19.49 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में शुद्ध लाभ 12.62 करोड़ रुपये था।

पैरामाउंट केबल्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी की आय सालाना आधार पर 215.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 254.32 करोड़ रुपये हो गई। खर्च 234.82 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 203.5 करोड़ रुपये था।

पैरामाउंट भारत में केबल और तारों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है।