ओपन एआई ने अपदस्थ सीईओ आल्टमैन के कंपनी में लौटने की घोषणा की

4i2ugtf8_sam-altman-afp_625x300_18_November_23

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), कृत्रिम मेधा (एआई) पर आधारित मंच चैटजीपीटी का निर्माण करने वाली कंपनी ओपन एआई ने कहा कि अपदस्थ किए गए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम ऑल्टमैन कंपनी में वापस लौट रहे हैं।

कंपनी ने पिछले सप्ताह उन्हें निकालने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी की ओर से मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया है ‘‘ हम सैम ऑल्टमैन को नए प्रारंभिक बोर्ड के जरिए सीईओ के रूप में ओपनएआई में वापस लाने के लिए सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं।’’

इस निदेशक मंडल में सेल्सफोर्स के पूर्व सह-सीईओ ब्रेट टेलर, पूर्व अमेरिकी मंत्री लैरी समर्स और क्वोरा के सीईओ एडम डी’एंजेलो शामिल होंगे।

कंपनी की ओर से गत शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया था, ‘‘ ओपन एआई का नेतृत्व करने की आल्टमैन की क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।’’

ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया था।