ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 18.58 करोड़ रुपये पर

Olectra-wins-50-EV-bus

नयी दिल्ली,  इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ लगभग तीन गुना होकर 18.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 7.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी बढ़कर 307.16 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 177.34 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि वाहनों की आपूर्ति बढ़ने से उसकी आमदनी बढ़ी है। तिमाही के दौरान उसने 154 बिजलीचालित वाहनों की आपूर्ति की। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की वाहन आपूर्ति 111 इकाई रही थी।

अबतक कंपनी ने 1,437 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति की है। कंपनी के पास अभी 8,208 बस इकाइयों की आपूर्ति का ऑर्डर है।