ओबेरॉय रियल्टी ने दिल्ली-एनसीआर में किया प्रवेश,गुरुग्राम में करीब 15 एकड़ जमीन खरीदी

oberoi-realty-q1-results-profit-falls-20-yoy-to-rs-322-crore

नयी दिल्ली,  ओबेरॉय रियल्टी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) संपत्ति बाजार में प्रवेश करते हुए लक्ज़री आवास परियोजना विकसित करने के लिए गुरुग्राम में 597 करोड़ रुपये में करीब 15 एकड़ जमीन खरीदी है।

मुंबई स्थित कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘ हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-58 में 59,956.20 वर्ग मीटर के बराबर करीब 14.816 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए आइरियो रेजिडेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के साथ बिक्री समझौता किया है।’’

ओबेरॉय रियल्टी के अनुसार, ‘‘यह लेनदेन कंपनी के एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश का प्रतीक है।’’