ब्रिसबेन इंटरनेशनल से वापसी करेगी नाओमी ओसाका

27-52

ब्रिसबेन, चार बार की एकल ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल अभ्यास टूर्नामेंट के जरिये टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगी ।

टूर्नामेंट अधिकारियों ने पुष्टि की कि ओसाका 31 दिसंबर से सात जनवरी तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी ।

दो बार की आस्ट्रेलियाई और अमेरिकी ओपन विजेता ओसाका ने पिछले साल गर्भवती होने के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन से नाम वापिस ले लिया था ।

जापान में जन्मी ओसाका तीन वर्ष की उम्र में अपने माता पिता के साथ अमेरिका आ बसी थी । वह सितंबर 2022 के बाद से टूर पर नहीं खेली है । इस साल 14 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन में वह भाग लेगी ।