विश्व टेनिस लीग में भारतीय टीम पीबीजी ईगल्स के लिए खेलेंगे मेदवेदेव

daniil_medvedev_1652685805

नयी दिल्ली, अमेरिकी ओपन चैम्पियन (2021) दानिल मेदवेदेव 21 दिसंबर से शुरू हो रहे साल के अंतिम टूर्नामेंट विश्व टेनिस लीग (डब्ल्यूटीएल) के दूसरे सत्र में भारतीय टीम ‘पीबीजी ईगल्स’ के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे और टीम में उनके साथी रूस के आंद्रे रुबलेव होंगे।

भारतीय टीम पुनीत बालान ग्रुप की है जिसने खेलों में विभिन्न लीग में नौ टीमें खरीदी हुई हैं।

इस लीग को पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति का समर्थन प्राप्त है जिसका दूसरा चरण 21 से 24 दिसंबर तक अबुधाबी में खेला जायेगा जिसमें दुनिया के 16 सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इस साल विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे मेदवेदेव ने कहा, ‘‘मैं अबुधाबी में विश्व टेनिस लीग के इस सत्र में जुड़ने से खुश हूं। मैं संयुक्त अरब अमीरात में कई दफा खेल चुका हूं और हमेशा वहां खेलने का आनंद लेता हूं। मैं इस साल वहां सकारात्मक तरीके से साल का अंत करने का लक्ष्य बनाये हूं। ’’

लीग के प्रारूप के मुताबिक चार टीम में चार-चार खिलाड़ी होंगे जो पुरुष और महिला एकल स्पर्धा तथा युगल और मिश्रित युगल खेलेंगे।

फिर दो शीर्ष टीमें 24 दिसंबर को खिताब के लिए भिड़ेंगी।

लीग में महिलाओं की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका, इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे स्टेफानो सिटसिपास और चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन इगा स्वियातेक भी शामिल हैं।