शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार का बाजार मूल्यांकन 23,417 करोड़ रुपये घटा

l8lra8j_bse-generic-share

नयी दिल्ली,  शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 23,417.15 करोड़ रुपये गिर गया। इनमें प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा झटका लगा।

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़ा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण में कमी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपये बढ़ा।

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 8,465.09 करोड़ रुपये घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपये रह गया।

टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 6,604.59 करोड़ रुपये की गिरावट हुई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,133.85 करोड़ रुपये घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,213.62 करोड़ रुपये घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,236.31 करोड़ रुपये बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपये हो गया।

आईसीआईसीआई बैंक ने 3,520.92 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 6,57,563.38 करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय स्टेट बैंक ने 1,115.58 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 5,17,092.02 करोड़ रुपये हो गया।