मैक्रों ने इजराइल से नागरिकों की रक्षा की अपील के साथ गाजा सहायता सम्मेलन का उद्घाटन किया

untitled-design-1697192955

पेरिस, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को इजराइल से नागरिकों की रक्षा की अपील करते हुए गाजा सहायता सम्मेलन का उद्घाटन किया और कहा कि ‘‘सभी के जीवन का मूल्य समान है’’।

मैक्रों ने कहा कि बिना नियमों के आतंकवाद से लड़ाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए। यह अत्यंत आवश्यक है। इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता।’’

उन्होंने हमास के खिलाफ इजराइल के अभियान में मानवीय विराम का आह्वान करते हुए कहा कि सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला करके फलस्तीनियों को भयावह परिणाम भुगतने के लिए छोड़ने की जिम्मेदारी हमास की है।

मैक्रों ने कहा, ‘‘हम सभी के लिए आतंकवाद का जाल एक समान है: हिंसा में झोंकना और हमारे मूल्यों को छोड़ देना’’।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी के जीवन का मूल्य समान है और उन लोगों के लिए दोहरे मानदंड नहीं चल सकते जो सार्वभौमिक और मानवतावादी मूल्यों के साथ हैं।’’ एपी वैभव पवनेश पवनेश 0911 1548 पेरिस