लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी का विजय अभियान थामा, आर्सेनल शीर्ष पर पहुंचा

Britain_Soccer_Premier_League_62593

मैनचेस्टर, एर्लिग हॉलैंड के रिकॉर्ड गोल के बावजूद लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी को 1–1 से बराबरी पर रोककर उसके विजय अभियान पर रोक लगाई, जबकि आर्सेनल ने ब्रैंटफोर्ड को 1-0 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

लिवरपूल के ट्रेंट अलेक्जेंडर अर्नोल्ड और आर्सेनल के काई हैवर्ट के गोल ने सिटी को अंक तालिका में शीर्ष से हटा दिया। हॉलैंड ने केवल 48 मैच में 50 गोल करके प्रीमियर लीग में नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन उनका यह प्रयास सिटी को जीत नहीं दिला पाया।

आर्सेनल के 13 मैच में 30 अंक हो गए हैं जबकि सिटी के इतने ही मैचों में 29 अंक हैं। लिवरपूल 13 मैच में 28 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

इस बीच न्यूकासल ने एक अन्य मैच में चेल्सी को 4-1 से करारी शिकस्त दी। यह लगातार दूसरा मैच है जबकि चेल्सी ने चार गोल खाए। इससे पहले उसने इस महीने के शुरू में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ मैच 4-4 से ड्रॉ खेला था।