‘टाइगर-3’ के लिए प्रशिक्षण अपनी सहनशक्ति को परखने वाला अनुभव : कैफ

Katrina_Kaif_Tiger_3

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ‘टाइगर-3’ फिल्म की शूटिंग के लिए कड़े प्रशिक्षण से गुजरी हैं और उनका कहना है कि यह उनकी सीमा से परे जाने, अपनी सहनशक्ति को परखने और ‘खुद के भीतर की ताकत को जानने’ वाला अनुभव था।

कैटरीना इस फिल्म में भी आईएसआई की पूर्व एजेंट जोया का किरदार निभा रही हैं जबकि उनके साथ सुपरस्टार सलमान खान रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए जब टाइगर का नाम आता है तो यह अपनी सीमा से परे जाने, सहनशक्ति का परीक्षण करने और खुद के भीतर की ताकत को तलाशने का अनुभव है।’’

कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के लिए प्रशिक्षण के कई वीडियो साझा करते हुए पोस्ट किया,‘‘किसी ने मुझसे कहा, ‘दर्द भी एक अन्य तरह का एहसास है… इससे मत डरो, पीड़ा से मत भागो। कई दिनों तक मुझे थकान रही और मैंने महसूस किया कि यह समय अलग है। मेरा शरीर जख्मी हो गया था लेकिन मैं खुद से कहती थी कि इसे चुनौती की तरह लो और देखो कि आज तुम कितना सामना कर सकती हो।’’

‘टाइगर-3’ दिवाली को यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्रदर्शित किया जाएगा।