ज्योति लैब्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़कर 103.98 करोड़ रुपये पर

2022_7image_14_18_328162768jyothy

नयी दिल्ली,  रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 59.1 प्रतिशत बढ़कर 103.98 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी के पास उजाला, मैक्सो, एक्सो, हेंको, प्रिल और मार्गो जैसे ब्रांड हैं। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 65.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 732.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 659.2 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 610.45 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 595.26 करोड़ रुपये था।