जेएसडब्ल्यू स्टील का अक्टूबर में कच्चे इस्पात का उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा

2022_3image_13_19_068059027jsw

नयी दिल्ली,  जेएसडब्ल्यू स्टील का अक्टूबर में अपने कच्चे इस्पात का एकीकृत उत्पादन 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23.12 लाख टन रहा।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले साल इसी महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 20.64 लाख टन रहा था।

अपने भारतीय परिचालन से कंपनी ने अक्टूबर में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक 22.36 लाख टन स्टील का उत्पादन किया, जो एक साल पहले समान अवधि में 20.49 लाख टन था।

भारतीय परिचालन के उत्पादन में जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेआईएसपीएल) और इसकी अनुषंगी कंपनी मिवान स्टील्स लिमिटेड का कच्चा इस्पात उत्पादन शामिल है।

भारत में अक्टूबर में क्षमता का इस्तेमाल 95 प्रतिशत रहा।