आम आदमी की कमाई खा रही महंगाई, 5 साल में आटा, तेल, दाल के दाम 123% तक उछले

abwggsnjr6z91

भले ही पिछले कुछ महीनों से महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन पिछले 5 साल में आटा, तेल, दाल से लेकर नमक तक नमक तक भाव में 50 से 123 फीसद तक का इजाफा हुआ है।

 

“सखी सइयां तो खूब ही कमात है, पर महंगाई डायन खाए जात है…” कुछ साल पहले आया यह गाना आज भी प्रासंगिक है। भले ही पिछले कुछ महीनों से महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन पिछले 5 साल में आटा, तेल, दाल से लेकर नमक तक नमक तक भाव में 50 से 123 फीसद तक का इजाफा हुआ है। ये हम नहीं बल्कि उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़े कह रहे हैं। हालांकि, भारत के प्रति व्यक्ति आय में भी उल्लेखनीय बढ़त हुई है, लेकिन उन लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं में आई तेजी डायन के समान है, जिनकी इनकम महंगाई दर के सापेक्ष कम बढ़ी है।

 

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट (https://fcainfoweb.nic.in) पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच साल में चावल का औसत रेट 29.68  रुपये प्रति किलो से 46.53 फीसद महंगा होकर 43.49 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान गेहूं के भाव में करीब 38 फीसद और गेहूं के आटे में 43 फीसद की उछाल आया है।