भारत निर्मित होंडा एलिवेट अगले साल जापान की जाएगी पेश

honda-elevate

नयी दिल्ली,  जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा अगले साल जापान के बाजार में अपनी भारत निर्मित मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट पेश करने को तैयार है।

जापान की कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) द्वारा निर्मित उत्पाद को अत्यधिक विनियमित जापानी बाजार में निर्यात करने का पहला मौका होगा।

एचसीआईएल अपनी तापुकारा (राजस्थान स्थित) उत्पादन सुविधा में एलिवेट का उत्पादन कर रही है।

एचसीआईएल के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस साल की शुरू में भारत में सफल शुरुआत के बाद एलिवेट को डब्ल्यूआर-वी ब्रांड नाम के तहत जापानी बाजार में 2024 वसंत में पेश किया जाएगा।’’

यह पहली बार है जब एचसीआईएल मॉडल का निर्माण भारत में कर उसे जापान को निर्यात करेगा।