आईईएक्स का बिजली व्यापार अक्टूबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 948.3 करोड़ यूनिट

electricity_1664890856348_1664890856563_1664890856563

नयी दिल्ली,  इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का बिजली कारोबार अक्टूबर माह में 18 प्रतिशत बढ़कर 948.3 करोड़ यूनिट रहा है।

आईईएक्स ने सोमवार को बयान में कहा, “आईईएक्स का कुल कारोबार 948.3 करोड़ यूनिट रहा, जिसमें 2.17 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (21.7 करोड़ यूनिट के बराबर) और 5,814 ऊर्जा बचत प्रमाणपत्र (58 लाख यूनिट के बराबर) शामिल हैं।”

पिछले महीने, देश में बिजली की खपत 139 अरब यूनिट पर पहुंच गई, जो बिजली की मांग में वृद्धि, औसत से कम बारिश और एक साल पहले की अवधि के निचले आधार के कारण सालाना आधार पर 22 प्रतिशत वृद्धि है।

कंपनी ने कहा कि बिजली की मांग में उछाल ने बिजली वितरण कंपनियों को इसे पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से बिजली खरीदने के लिए प्रेरित किया, जिससे आईईएक्स पर कारोबार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।