एनएचपीसी की हरित हाइड्रोजन ‘मोबिलिटी स्टेशन’ परियोजना का विकास करेगी जेनसोल

नयी दिल्ली,  जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड लद्दाख में एनएचपीसी के ‘करगिल ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन ईपीसी’ परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जेनसोल ने मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड (मैट्रिक्स) के सहयोग से तकनीकी-वाणिज्यिक योग्यता का प्रदर्शन कर इस परियोजना को हासिल किया है।

जेनसोल 500-किलोवाट ग्रिड से जुड़ी जमीनी क्षेत्र में सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करेगी। इससे हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन को ऊर्जा उपलब्ध कराया जाएगा।

बयान के अनुसार, कार्य के दायरे में लद्दाख में एकीकृत सौर और हाइड्रोजन संचालन व्यवस्था को लेकर आवश्यक नागरिक तथा विद्युत बुनियादी ढांचे के अलावा, हरित हाइड्रोजन प्रणाली की स्थापना, भंडारण और वितरण सुविधाएं आदि शामिल हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड जेनसोल समूह की कंपनियों का एक हिस्सा है। यह सौर ऊर्जा संयंत्रों के विकास के लिये इंजीनियरिंग, खरीद और विनिर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है।