गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयर 76 प्रतिशत के उछाल के साथ सूचीबद्ध

oil-refinery_large_1137_153

नयी दिल्ली,  गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के शेयर 169 रुपये के निर्गम मूल्य से 76 प्रतिशत से अधिक चढ़कर बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 74.79 प्रतिशत चढ़कर 295.40 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 103.90 प्रतिशत बढ़कर 344.60 रुपये पर पहुंच गए।

एनएसई पर शेयर 76.33 प्रतिशत चढ़कर 298 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। बाद में कंपनी के शेयर 103.57 प्रतिशत बढ़कर 344.05 रुपये पर पहुंच गए।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 3,011.45 करोड़ रुपये रहा।

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को बोली लगाने के अंतिम दिन 64.07 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।