नयी दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली का दौर जारी है। उन्होंने बढ़ती ब्याज दरों और पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण इस महीने अब तक भारतीय बाजारों में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक की बिकवाली की है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने अक्टूबर में 24,548 करोड़ रुपये और सितंबर में 14,767 करोड़ रुपये निकाले।
इससे पहले मार्च से अगस्त तक पिछले छह महीनों में एफपीआई लगातार भारतीय इक्विटी में खरीदारी कर रहे थे। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुल 1.74 लाख करोड़ रुपये की लिवाली की।
विशेषज्ञों ने कहा कि आगे बिक्री का यह रुझान जारी रहने का अनुमान नहीं है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में नरम रुख का संकेत दिया था।