फिनलैंड गत चैंपियन कनाडा को हराकर डेविस कप के सेमीफाइनल में

मलागा (स्पेन), फिनलैंड ने पिछली बार के चैंपियन और दुनिया की नंबर एक टीम कनाडा को हराकर पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।।

दक्षिणी स्पेन के शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में ओटो वर्टेनन और हैरी हेलियोवारा ने निर्णायक युगल मैच में एलेक्सिस गैलारन्यू और वासेक पोस्पिसिल को 7-5, 6-3 से हराकर 14वीं रैंकिंग वाले फिनलैंड को जीत दिलाई।

वर्टेनन ने दूसरे एकल मैच में गैब्रियल डायलो को 6-4, 7-5 से हराकर फिनलैंड की उम्मीदों को जीवंत रखा था। इससे पहले मिलोस राओनिच ने पैट्रिक कौकोवल्टा पर 6-3, 7-5 से जीत के साथ कनाडा को शुरुआती बढ़त दिलाई थी।

क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का सामना चेक गणराज्य से, इटली का सामना नीदरलैंड से और ग्रेट ब्रिटेन का सामना सर्बिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम सेमीफाइनल में फिनलैंड से भिड़ेगी।

सेमीफाइनल शुक्रवार और शनिवार को खेले जाएंगे जबकि फाइनल रविवार को होगा।