पंद्रह साल के कैमार्डा सेरी ए में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

2023-11-24T162303Z_1349335070_RC2K84AFTTGL_RTRMADP_3_SOCCER-ITALY-MIL-FIO-PREVIEW

मिलान, एसी मिलान के 15 वर्षीय फॉरवर्ड फ्रांसेस्को कैमार्डा इटली की फुटबॉल लीग सेरी ए में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

कैमार्डा शनिवार को जब मिलान की फियोरेंटीना पर 1-0 की जीत के दौरान 83वें मिनट में मैदान पर उतरे तो उनकी उम्र 15 साल, दो महीने और 16 दिन थी।

इटली की लीग में इससे पहले सबसे कम उम्र में पदार्पण करने का रिकॉर्ड विजडम एमी के नाम पर था, जो 2021 में बोलोग्ना के लिए पदार्पण करते समय 15 वर्ष, 274 दिन के थे।

कैमार्डा का जन्म 2008 में हुआ था। उन्हें लुका जोविच की जगह मैदान में उतारा गया था।