नयी दिल्ली, सकारात्मक माहौल के बीच वाहन उद्योग के लगातार नई ऊंचाइयां छूने का सिलसिला जारी है। इस बीच, जेके टायर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रघुपति सिंघानिया ने कहा है कि घरेलू बाजार में टायरों की मांग आगे भी मजबूत बने रहने की उम्मीद है।
सिंघानिया ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में मजबूत वृद्धि और बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का मुख्य ध्यान होने से वाहन क्षेत्र के साथ-साथ टायर उद्योग में भी वृद्धि को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि स्वस्थ व्यापक आर्थिक कारकों के साथ-साथ बुनियादी ढांचे में निवेश के कारण घरेलू मांग मजबूत बनी रहेगी और निश्चित रूप से कुल मिलाकर इस समय अच्छा आर्थिक माहौल महसूस हो रहा है।”
सिंघानिया ने कुछ सकारात्मक कारकों के बारे में बताते हुए कहा कि माल ढुलाई की उपलब्धता लगातार बनी हुई है, जिससे वाणिज्यिक वाहन खंड को मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मजबूत आर्थिक वृद्धि और खर्च योग्य आय बढ़ने से कारों का उठाव बढ़ा है।
सिंघानिया ने कहा, “इसलिए, हमारा अनुमान है कि कारों की मांग के साथ-साथ टायरों की मांग भी बढ़ेगी।”
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अब सड़क मार्ग से यात्रा करना चाह रहे हैं क्योंकि पिछले 18-20 माह में बेहतर सड़कों का निर्माण हुआ है।