दिवाली के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए: दिल्ली अग्निशमन सेवा

fire-service_large_0948_153

नयी दिल्ली,  दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) ने दिवाली के दौरान हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभाग ने शहर में 25 संवेदनशील स्थानों की पहचान की है, जहां विस्तृत व्यवस्था की गई है।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इन 25 स्थान पर 2,500 अग्निशमन कर्मियों के साथ लगभग 200 दमकल वाहन तैनात रहेंगे।

गर्ग ने कहा, ‘‘इन अग्निशमन कर्मियों के पास सभी आवश्यक उपकरण होंगे और उन्हें मोटरसाइकिल एवं एसयूवी प्रदान की जाएंगी ताकि आगजनी की किसी भी घटना या आपातकालीन स्थिति के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए वे तुरंत गंतव्य तक पहुंच सकें।’’

ये अग्निशमन कर्मी 11 नवंबर शाम पांच बजे से 12 नवंबर की आधी रात तक तैनात रहेंगे। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाहौरी गेट, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास का क्षेत्र, मंगोलपुरी डीटीसी डिपो के पास कतरन बाजार, गांधी नगर मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, गाजीपुर पेपर मार्केट, जयपुर गोल्डन अस्पताल के पास और यमुना विहार संवेदनशील स्थानों में शामिल हैं।

गर्ग ने बताया कि विभाग ने त्योहार में खासकर मिट्टी के दीपक या मोमबत्तियां जलाते समय एहतियात बरतने संबंधी कुछ परामर्श जारी किए हैं।

दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध है।

पिछले साल दिवाली के दौरान अग्निशमन विभाग के पास आग लगने की जानकारी देने संबंधी कुल 201 फोन कॉल आए थे, जबकि 2021 में इनकी संख्या 152 थी।