डाबर का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 507.04 करोड़ रुपये पर

233649570_1575650315402_1666784515266_1666784515266

 रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख घरेलू कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 507.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 490.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

डाबर लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 3,203.84 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,986.49 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च सितंबर तिमाही में 2,669.43 करोड़ रुपये रहा।