अमेरिका को हराकर चेक गणराज्य बिली जीन किंग कप सेमीफाइनल में

654f1e9d479b3

सेविले, बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा ने अपने अमेरिका के डेनियेले कोलिंस और टेलर टाउनसेंड को 6 . 3, 7 . 5 से हराकर बिली जीन कप टेनिस सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अब चेक गणराज्य का सामना शनिवार को सेमीफाइनल में कनाडा से होगा । वहीं इटली की टक्कर स्लोवेनिया से होगी ।

फ्रेंच ओपन 2021 चैम्पियन क्रेसिकोवा ने सिनियाकोवा के साथ इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन समेत सात ग्रैंडस्लैम जीते हैं । अमेरिकी टीम में उनकी शीर्ष खिलाड़ी तीसरी रैंकिंग प्राप्त कोको गॉ और पांचवीं रैंकिंग वाली जेसिका पेगुला नहीं थीं जो मैक्सिको में डब्ल्यूटीए फाइनल खेल रहीं हैं ।