रूस के हाथ से जाएगा क्रीमिया? यूक्रेन ने किया हमले तेज तो पुतिन ने आगे कर दिया एटम बम

putin-russia-ukraine-1280-720-17-11-2023

इजराइल हमास युद्ध के बीच रूस यूक्रेन युद्ध से दुनिया का ध्यान बंट गया है. इस बीच देखा जा रहा है कि यूक्रेन रूस पर भारी पड़ रहा है. यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया पर चढ़ाई शुरू कर दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल अगले साल समाप्त हो रहा है और इससे पहले अगर उनके हाथ से क्रीमिया निकल जाता है तो इसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे. इससे कुछ हद तक साफ है कि क्रीमिया दुनिया का एटमी सेंटर बनने जा रहा है.

 

 

दुनिया गाजा युद्ध में फंसी थी और यूक्रेन युद्ध में रूस को बहुत बड़ा झटका लग गया. अचानक बदले युद्ध में यूक्रेन ने रूस के कब्जे से बड़े इलाके को वापस छीन लिया है. यूक्रेन के ड्रोन क्रीमिया पर भी ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. हालत ये है कि रूस की नेवी को पीछे हटना पड़ा है लेकिन रूस की सेना के पीछे हटते ही रूस ने एटम बम आगे कर दिए हैं.

 

कयास ये लगाए जा रहे थे कि गाजा में छिड़ी जंग में अमेरिका इजराइल की मदद करेगा तो यूक्रेन से नाटो देशों का ध्यान हट जाएगा और रूस की सेना इस मौके का भरपूर फायदा उठाएगी, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा. यूक्रेन की ओर से ऐसा पलटवार हुआ कि रूस को जीते हुए खेरसॉन का भी बड़ा हिस्सा गंवाना पड़ा है. रूस को खेरसोन से भी बड़ी चोट क्रीमिया में लगी है. यूक्रेन ने क्रीमिया के बड़े हिस्से पर भी कब्जे का दावा कर दिया है.

 

रूस यूक्रेन पर हमले कर रहा तेज

रूसी हमले बहुत तेज हैं. खासकर डोनेस्क की दिशा में. रूस में अगला चुनाव 2024 में होने वाला है. पुतिन दिसंबर से पहले ऐलान करने के लिए जंग में कुछ हासिल करना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं होगा. अवदिवका के पास रूस के सैनिकों और उपकरणों का भारी नुकसान हुआ है. इधर अवदिवका में भीषण जंग छिड़ी है. उधर खेरसोन में भयानक संग्राम मचा है. यूक्रेन की सेना तेजी से आगे बढ़ रही है.

यूक्रेन के जवान निप्रो नदी पार करके तेजी से खेरसॉन के उन इलाकों पर कब्जा कर रहे हैं, जिन्हें जीतकर पुतिन ने रूस में शामिल करने का एलान कर दिया था. यूक्रेन युद्ध में अचानक बदले हालात के बाद 21 महीनों का सबसे विनाशक दौर शुरू हो गया है. यूक्रेन ने रूस की उस नस पर सीधा हमला कर दिया है, जो पुतिन को सबसे ज्यादा दर्द देती है.

यूक्रेन डिफेंस ने दावा किया है कि उन्होंने कई इलाकों में रूस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. सेवस्तोपोल से रूसी सेना भाग रही है और क्रीमिया के आस-पास यूक्रेन के आक्रामक हमले से बचने के लिए रूस ने अपने कई वॉरशिप पीछे हटा लिए हैं. यूक्रेन के ड्रोन हमलों के बाद रूस के कुछ युद्धपोत नोवोरोसियस्क पोर्ट से हटा लिए गए हैं. रूस ने सबमरीन और छोटे जहाज की भी लोकेशन बदली है.