मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आप विधायकों की बैठक बुलाई

2176014-arvind-kejriwal

नयी दिल्ली,  आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रियों और नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की हालिया कार्रवाई को लेकर रोष के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार दोपहर को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक विधानसभा परिसर में होगी। बैठक के एजेंडा के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।

दिल्ली में आप के 62 विधायक हैं और उन सभी के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

पिछले हफ्ते, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया था।

धन शोधन के एक अलग मामले में ईडी ने हाल में दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर भी छापा मारा था।

ईडी ने पार्टी सांसद संजय सिंह को हाल ही में कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर घंटों की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था।