चैम्पियंस लीग : आर्सनल 6 . 0 से जीतकर अगले दौर में

arsenal-1629955854

जिनेवा,  आर्सनल ने लेंस को 6 . 0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष रहते हुए चैम्पियंस लीग फुटबॉल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि मैनचेस्टर युनाइटेड आखिरी स्थान पर रहा ।

दूसरे स्थान पर काबिज पीएसवी इंडोवेन भी ग्रुप बी से अंतिम 16 में पहुंच गई । पीएसवी ने सेविला को 3 . 2 से हराया ।

अब 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अंतिम 16 मुकाबलों के लिये 12 टीमों की पुष्टि हो चुकी है । मैनचेस्टर युनाइटेड बाहर होने की कगार पर है ।

मैनचेस्टर युनाइटेड ने गालाटासारे से 3 . 3 से ड्रॉ खेला । उसे इससे पहले बायर्न म्युनिख और कोपेनहेगन ने हराया था ।

ग्रुप सी में रीयाल मैड्रिड ने नपोली को 4 . 2 से मात दी ।

बायर्न ने कोपेनहेगन से और रीयाल सोशिदाद ने साल्जबर्ग से गोलरहित ड्रॉ खेला । इंटर मिलान ने ग्रुप डी में बेनफिका से 3 . 3 से ड्रॉ खेला । ब्रागा और यूनियन बर्लिन का मैच भी 1 . 1 से ड्रा रहा ।