इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम एक दिन के लिए बढ़ा

यरुशलम, कतर ने कहा है कि इजराइल और हमास अस्थायी युद्धविराम एक और दिन बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं जिसकी समयसीमा बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही थी।

कतर ने युद्धविराम के लिए इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई है।

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम की शर्तें पहले वाली ही रहेंगी जिसके तहत हमास 10 इजराइली बंधकों को प्रतिदिन रिहा कर रहा है और बदले में इजराइल 30 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ रहा है।

मध्यस्थ युद्धविराम को आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार तक किसी नतीजे पर पहुंचने की जी तोड़ कोशिशों में लगे हुए थे।

गाजा में इजराइली बमबारी और जमीनी अभियान के बाद युद्धविराम को यथासंभव लंबे समय तक जारी रखने का अंतरराष्ट्रीय दबाव है। अब तक हमलों में हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई है, बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और मानवीय संकट पैदा हुआ है।