लंदन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अपने कार्यालय ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ से जारी एक संदेश में पंजाबी भारतीय विरासत का उल्लेख किया।
सुनक (43) का जन्म ब्रिटेन में पूर्वी अफ्रीका से आए एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके दादा-दादी का संबंध लुधियाना और विभाजन से पहले, आधुनिक पाकिस्तान के गुजरांवाला से था।
उन्होंने अपने अभिवादन में ब्रिटेन में ब्रिटिश सिखों के अपार योगदान को “गौरव और प्रेरणा का स्रोत” बताया।
सुनक ने कहा, “ब्रिटेन, भारत और दुनिया भर में सिखों को गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।’
उन्होंने कहा, “आज हम सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 554वीं जयंती मना रहे हैं। पंजाबी भारतीय विरासत के एक व्यक्ति के रूप में, यह दिन मेरे लिए विशेष रूप से प्रिय है।”