Sports विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद बोर्ड सचिव ने इस्तीफा दिया Focus News 4 November 2023 कोलंबो, श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने भारत में वनडे विश्व कप में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया है।श्रीलंका को गुरुवार को मुंबई में भारत ने 302 रन के बड़े अंतर से हराया था। जिसके बाद टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी है।भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 55 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद देश के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने एसएलसी प्रशासन के सामूहिक इस्तीफे की मांग की थी।रणसिंघे ने एक बयान में इस हार के लिए चयन समिति और एसएलसी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। डी सिल्वा का इस्तीफा खेल मंत्री के आह्वान के बाद आया।शम्मी सिल्वा के नेतृत्व वाले एसएलसी प्रशासन ने वानखेड़े में हुई हार पर टीम प्रबंधन से जांच रिपोर्ट मांगी है।शम्मी सिल्वा को एससीएल का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया था। यह एसएलसी में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल है। उनका वर्तमान कार्यकाल 2025 में समाप्त होगा।श्रीलंका को अपना अगला मैच छह नवंबर को दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। टीम को अब तक सात मैचों में केवल दो जीत मिली हैं। 40 SHARES Share on Facebook Post on X Follow us Post Navigation Previous चिनफिंग से मुलाकात के दौरान ब्लॉगर को हिरासत में रखने का मुद्दा उठाएंगे अल्बानीजNext स्टेपानोवा को हराकर वैशाली ने एकल बढ़त बनाई More Stories Sports आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं पंत: अश्विन Focus News 10 January 2025 0 Sports आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई Focus News 10 January 2025 0 Sports एमआई केप टाउन ने दो बार के चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराया Focus News 10 January 2025 0