राजस्थान में भाजपा आ रही और कांग्रेस का जहाज डूब रहा: केंद्रीय मंत्री शेखावत

Gajendra-Singh-Shekhawat

जयपुर,  केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी।

उल्लेखनीय है विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के कई लोगों ने बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसकी ओर इशारा करते हुए शेखावत ने पार्टी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से कहा,‘‘ भाजपा के तहसील कार्यालय और जिला कार्यालय से लेकर प्रदेश कार्यालय तक प्रतिदिन हजारों लोग भाजपा के परिवार से जुड़ रहे हैं। यह इस बात का परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में आ रही है और कांग्रेस का जहाज डूब रहा है।’

शेखावत ने कहा कि इस डूबते जहाज को छोड़कर कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह तय है कि भाजपा आएगी, कांग्रेस जाएगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए गए बयान पर माफी मांगे जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अब अनर्गल बयान देने वालों के माफी मांगने का सिलसिला शुरू हो गया है।