वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने मौजूदा उप सहायक कर्ट कैंपबेल को देश का उप विदेश मंत्री नामित किया है। बाइडन ने एशिया के साथ ही रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित करने वाली विदेश नीति तैयार करने के उनके प्रशासन के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।
कैंपबेल (66) 20 जनवरी, 2021 से राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में हिंद-प्रशांत मामलों के समन्वयक के रूप में काम कर रहे हैं।
एशियाई मामलों के एक प्रमुख सलाहकार कैंपबेल के मनोनयन को एशिया पर विशेष ध्यान देने के बाइडन प्रशासन के प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में बुधवार को कहा कि वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ‘द एशिया ग्रुप’ के संस्थापक अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे। यह समूह रणनीतिक परामर्श और पूंजी प्रबंधन से संबंधित है।
कैंपबेल की नियुक्ति के लिए सीनेट से मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी। यदि सीनेट से इस आशय के प्रस्ताव की पुष्टि हो जाती है, तो वह वेंडी शर्मन का स्थान लेंगे। शर्मन इसी साल सेवानिवृत्त हुई हैं।