भारत फोर्ज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 51.78 प्रतिशत उछाल के साथ 214.87 करोड़ रुपये

1265874-bharat-forge

नयी दिल्ली,  वाहन उद्योग के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 51.78 प्रतिशत उछाल के साथ 214.87 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 141.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3,774.19 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,076.39 करोड़ रुपये थी।

सितंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का कुल खर्ज बढ़कर 3,488.43 करोड़ रुपये रहा, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,885.07 करोड़ रुपये था।

भारत फोर्ज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी एन कल्याणी ने कहा, “सितंबर, 2023 तिमाही में कंपनी ने सभी खंडों और क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है।”