बार्सिलोना ने आत्मघाती गोल की मदद से मैच ड्रॉ कराया, ग्रीजमैन ने दिलाई एटलेटिको को जीत

FBL-ESP-LIGA-ATLETICO-GETAFE

बार्सिलोना,  बार्सिलोना ने रेयो वैलेकैनो के डिफेंडर फ्लोरियन लेज्यून के आत्मघाती गोल की मदद से स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का मैच 1-1 से ड्रॉ कराया।

रेयो के मिडफील्डर उनाई लोपेज़ ने शनिवार को वैलेकास स्टेडियम में खेले गए मैच में 39वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिलाई। बार्सिलोना को बराबरी के गोल के लिए दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों तक इंतजार करना पड़ा।

लेज्यून ने 82वें मिनट में अनजाने में एलेजांद्रो बाल्डे के क्रॉस को अपने ही गोल में डाल दिया जिससे रेयो को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

इस बीच एक अन्य मैच में एंटोनी ग्रीज़मैन के हेडर से किए गए गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने मलोर्का को 1-0 से हराया। इस जीत से एटलेटिको तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एपी पंत 2611 1207 बार्सिलोना