बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की बेटी साइमा को डब्ल्यूएचओ में क्षेत्रीय निदेशक नामित किया गया

नयी दिल्ली,  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ साइमा वाजिद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नामित किया गया है।

दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र में एक बैठक के दौरान सदस्य देशों ने वाजिद को इस पद पर नामित करने के लिए मतदान किया।

डब्ल्यूएचओ के एक बयान के अनुसार, नामांकन डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड को 154वें सत्र के दौरान प्रस्तुत किया जाएगा, जो स्विट्जरलैंड के जिनेवा में 22 से 27 जनवरी तक होगा।

वाजिद एक फरवरी, 2024 को पदभार ग्रहण कर सकती हैं।