पाल्मा (स्पेन), भारत की अवनी प्रशांत ने दो बार बोगी करने के बाद वापसी करते हुए पार का स्कोर बनाया जिससे वह यहां पहले मालोर्का लेडीज गोल्फ ओपन में दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर चल रही हैं।
अवनी का 36 होल के बाद कुल स्कोर तीन अंडर है।
अवनी की सीनियर साथी और लेडीज यूरोपीय टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए चुनौती पेश कर रही दीक्षा डागर ने भी दूसरे दौर में पार का स्कोर बनाया। वह कुल एक अंडर के स्कोर से संयुक्त रूप से 18वें स्थान पर हैं।
दीक्षा ‘रेस टू कोस्टा डेल सोल’ रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
वेल्स की क्लो विलियम्स (सात अंडर 65) ने शीर्ष पर एक शॉट की बढ़त बना ली है।