आस्ट्रेलिया ने चेक गणराज्य को हराया, डेविस कप सेमीफाइनल में पहुंचा

Australia-Davis-Cup-1040x572

मलागा (स्पेन),  आस्ट्रेलिया ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बुधवार को चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर डेविस कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आस्ट्रेलिया ने इस तरह लगातार दूसरे साल अंतिम चार में जगह बनायी।

एलेक्स डि मिनॉर ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी कर आस्ट्रेलियाई की उम्मीद जीवंत रखीं। फिर मैक्स पुर्सेल और मैथ्यू एबडेन ने निर्णायक युगल मैच जीत लिया जिससे आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की जिसमें शुक्रवार को टीम का सामना फिनलैंड से होगा।

थॉमस माचाक ने पहले एकल में जोर्डन थॉम्पसन को 6-4, 7-5 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके बाद डि मिनॉर ने जिरी लेहेका को 4-6, 7-6 (2) 7-5 से हराकर आस्ट्रेलिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

फिर पुर्सेल और एबडेन की जोड़ी ने एडम पावलासेक और लेहेका को युगल में 6-4, 7-5 से पराजित किया।

फिनलैंड ने मंगलवार को गत चैम्पियन कनाडा को 2-1 से हराकर उलटफेर करते हुए अंतिम चार में जगह बनायी थी।

दूसरा सेमीफाइनल शनिवार को जबकि फाइनल रविवार को खेला जायेगा।