राष्ट्रीय खेल: गोवा में एथलीटों को जेलीफिश ने डंक मारा, एक अन्य का पैर फ्रैक्चर हुआ

en-news-11561389-29-large

पणजी, गोवा में चल रहे राष्ट्रीय खेलों की ट्रायथलन स्पर्धा के दौरान दो एथलीटों को यहां मिरामार समुद्र तट पर जेलीफिश ने डंक मार दिया है, जबकि इस आयोजन के दौरान एक और खिलाड़ी का पैर फ्रैक्चर हो गया है।


यह जानकारी समुद्र तट पर नियुक्त जीवन रक्षक (लाईफगार्ड) एजेंसी ने दी।


एजेंसी के जीवन रक्षकों ने मंगलवार को जेलिफिश द्वारा डंक मारे गये दो एथलीटों को प्राथमिक उपचार दिया।


गोवा सरकार द्वारा नियुक्त जीवन रक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मैरीन’ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ सिरके की मदद से उनके घावों का इलाज किया गया। जेलीफिश के डंक से जुड़ी आपातकालीन स्थितियों के लिए हर जीवन रक्षक टॉवर पर सिरका रहता है।’’


प्रवक्ता ने कहा कि मणिपुर के एक अन्य 16 वर्षीय ट्रायथलीट का दौड़ के दौरान पैर में फ्रैक्चर हो गया। उसे भी प्राथमिक उपचार देने के बाद यहां के सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।