आर्थर फिल्स और लुका वान एशे नेक्स्ट जेन टेनिस फाइनल्स में जीते

tennis_large_1142_153

जेद्दा, आर्थर फिल्स और लुका वान एशे ने पहली बार सउदी अरब में हो रहे नेक्स्ट जेन फाइनल्स टेनिस के राउंड रॉबिन चरण में अपने अपने मुकाबले जीते ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त 19 वर्ष के फ्रेंच खिलाड़ी फिल्स ने लुका नार्डी को 2 . 4, 4 . 3, 4 . 2, 1 . 4, 4 . 2 से हराया । नेक्स्ट जेन फाइनल्स बेस्ट आफ फाइव प्रारूप में खेले जा रहे हैं जिसमें चार अंक का हर सेट होगा ।

राउंड रॉबिन ग्रुप में फ्लावियो कोबोली ने डोमिनिक स्ट्रिकर को 4 . 2, 3 . 4, 4 . 1, 4 . 2 से हराया ।वहीं एशे ने वाइल्ड कार्डधारी अब्दुल्ला शेलबाय को 4 . 3, 3 . 4, 4 . 1, 4 . 1 से मात दी । हमाद एम ने एलेक्स मिशेलसेन को 4 . 2, 4 . 3, 3 . 4, 3 . 4, 4 . 3 से हराया ।

यह टूर्नामेंट एटीपी टूर पर 21 वर्ष या उससे कम उम्र के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है । पहली बार 2017 में खेला गया यह टूर्नामेंट अब तक इटली के मिलान में होता आया है ।