अनंत राज की संस्थागत निवेशकों को प्रतिभूतियां जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट फर्म अनंत राज लिमिटेड की योजना संस्थागत निवेशकों को प्रतिभूतियां जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी ने शनिवार को यह घोषणा की।

कंपनी विशेष प्रावधान के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। कंपनी ने धन जुटाने के उद्देश्य के बारे में खुलासा नहीं किया है।

अनंत राज लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राशि के लिए योग्य संस्थान प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से इक्विटी शेयर या अन्य परिवर्तनीय प्रतिभूतियों को जारी करने पर विचार किया और फिर मंजूरी दे दी है।

बोर्ड ने प्रतिभूतियों को जारी करने के अनुमोदन के लिए विशेष प्रस्ताव के माध्यम से शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए असाधारण सामान्य बैठक (ईजीएम) के नोटिस को भी मंजूरी दे दी।

हाल ही में, अनंत राज ने अगले छह-नौ महीनों में 4,000 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री मूल्य के साथ गुरुग्राम और आंध्र प्रदेश में तीन नई आवास परियोजनाएं शुरू करने की योजना की घोषणा की।

अनंत राज लिमिटेड गुरुग्राम के सेक्टर 63ए में एक लक्जरी समूह आवासीय परियोजना शुरू करेगी, जिसमें 10 लाख वर्गफुट से अधिक विकासयोग्य क्षेत्र शामिल होगा।

कंपनी की गुरुग्राम में लगभग 200 एकड़ की टाउनशिप ‘अनंत राज एस्टेट’ में लगभग 10 लाख वर्गफुट के बिक्रीयोग्य क्षेत्र वाले प्लॉट और विला पेश करने की भी योजना है।