एल्डिको समूह हिमाचल प्रदेश में विला बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये निवेश करेगा

eldeco-enters-holiday-home-market-with-a-project-in-himachal-pradesh

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी एल्डिको समूह हिमाचल प्रदेश में 80 विला वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

कंपनी ने पहाड़ों में उच्च श्रेणी की आवासीय संपत्तियों की मांग को देखते हुए यह परियोजना शुरू की है।

दिल्ली के एल्डिको समूह ने इस परियोजना के लिए सिरमौर जिले में 30 एकड़ जमीन खरीदी है और पर्यटक स्थानों पर ऐसी परियोजनाएं विकसित करने के लिए एक अलग अनुषंगी कंपनी ‘टेरा गार्डन’ भी स्थापित की है।

कंपनी ने पहले चरण में 35 विला बिक्री के लिए पेश किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 5.5 करोड़ रुपये है।