चिनफिंग से मुलाकात के दौरान ब्लॉगर को हिरासत में रखने का मुद्दा उठाएंगे अल्बानीज

af92b0db90c33da50675aaf720ca4b13

कैनबरा,  ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने शनिवार को कहा कि बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात के दौरान वह हिरासत में रखे गए एक ऑस्ट्रेलियाई ब्लॉगर का मुद्दा उठाएंगे और मामले में पारदर्शिता की कमी को लेकर विरोध दर्ज कराएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का चीन दौरा व्यापार संबंधी नीतियों पर केंद्रित है।

यांग हेंगजुन को दोषी करार दिए बिना करीब पांचों से हिरासत में रखा गया है। सोमवार को ‘द ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल्स’ में जब दोनों देशों के नेता मिलेंगे तो शी के सामने रखे जाने वाले मुद्दों में यांग का मुद्दा भी शामिल होगा।

यांग को बीजिंग के एक हिरासत केंद्र में रखा गया है और वह जासूसी के आरोपों पर 2021 में बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 58 वर्षीय यांग के परिवार को आशंका है कि उनकी मौत हो चुकी है।

शंघाई के लिए रवाना होने वाले अपने विमान में बैठने से थोड़ी देर पहले ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी शहर डार्विन में एंथनी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैं कहना चाहूंगा कि डॉ. यांग के मामले को सुलझाए जाने की जरूरत है और मैं उनके मानवाधिकार, हिरासत में रखने की प्रकृति और प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी के बारे में बात करूंगा।’’

चीन के विदेश मंत्री ने इस सप्ताह यांग पर मुकदमे का बचाव करते हुए कहा था कि यांग के मामले में कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन किया गया।