पेरिस ओलंपिक के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान में फ्रांस के 15,000 सैनिकों की होगी तैनाती

20231123131120-655f9813c990e2c1b621c478

पेरिस, फ्रांस की सेना अगले साल के पेरिस ओलंपिक के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान के तहत 15,000 सैनिकों को तैनात करने की योजना बना रही है। सुरक्षा की तैयारियों में शामिल सेना के एक जनरल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजधानी के पुलिस प्रमुख के सैन्य सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले पेरिस के सैन्य गवर्नर जनरल क्रिस्टोफ़ अबाद ने कहा कि सैन्य बल का बड़ा हिस्सा लगभग 10,000 सैनिक पेरिस क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे, जहां ओलंपिक के अधिकतर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

अबाद ने कहा कि देश भर में कुल 15,000 सैनिकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन केंद्रों और पूजा स्थलों सहित अन्य व्यस्त या संवेदनशील स्थलों पर आतंकवाद विरोधी गश्त पर पहले से ही 7,000 सैनिक तैनात किए जाएंगे।