गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं: व्हाइट हाउस
Focus News 19 October 2023वाशिंगटन, अमेरिका के आकलन से यह पता चलता है कि मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हुए हमले के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है। यह आकलन खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरों, संचार सामग्री और ‘ओपन सोर्स सूचना’ के आधार पर किया गया है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
व्हाइट हाउस का यह आकलन बुधवार को उस वक्त सामने आया जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी इजराइल यात्रा के दौरान देश के साथ एकजुटता प्रकट की थी।
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार देर रात को अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में भीषण विस्फोट में 471 लोगों की मौत हो गई और 314 अन्य घायल हो गए।
व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार का आकलन है कि मंगलवार को गाजा पट्टी के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इजराइल जिम्मेदार नहीं है, जिसमें सैकड़ों नागरिक मारे गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आकलन खुफिया जानकारी, मिसाइल गतिविधि, उपग्रह से ली गई तस्वीरों और ‘ओपन सोर्स वीडियो’ एवं घटना की तस्वीरों सहित उपलब्ध रिपोर्टिंग पर आधारित है।’’
हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी के लिए खाद्यान्न, ईंधन और जल आपूर्ति रोक दी थी। इजराइल में हमास के हमले में 1,400 लोगों की मौत हो गई थी।
मध्यस्थता करने वाले गाजा पट्टी में नागरिकों, सहायता समूहों और अस्पतालों को आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए गतिरोध खत्म करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
मंगलवार रात को हुए विस्फोट के पीछे कौन था, इस बारे में परस्पर विरोधी दावे किए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में प्रदर्शन हुए और कई अरब नेताओं ने इसके लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया।
गाजा में हमास के अधिकारियों ने तुरंत इजराइली हवाई हमले को घटना के लिए दोषी ठहराया और कहा कि अस्पताल में विस्फोट में सैकड़ों लोग मारे गए।
इजराइल ने इसमें संलिप्तता से इनकार किया है और वीडियो, ऑडियो एवं अन्य सूचनाओं के माध्यम से दावा किया है कि यह विस्फोट गाजा में सक्रिय एक अन्य आतंकवादी समूह इस्लामिक जिहाद द्वारा रॉकेट गलत दिशा में दागे जाने के कारण हुआ है।
फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने इजराइल के दावे को खारिज किया है, जो एक छोटा लेकिन कट्टरपंथी फलस्तीनी आतंकवादी संगठन है और इजराइल के खिलाफ अपने साझा संघर्ष में अक्सर हमास का सहयोग करता है।
खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए वॉटसन ने कहा कि गाजा पट्टी में कुछ फलस्तीनी आतंकवादियों का मानना है कि विस्फोट संभवतः फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) द्वारा गलत दिशा में रॉकेट या मिसाइल दागे जाने के कारण हुआ था।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि राष्ट्रपति ने आज पहले कहा था कि विस्फोट गाजा में एक आतंकवादी समूह द्वारा गलत दिशा में रॉकेट दागे जाने का परिणाम प्रतीत होता है और हम लगातार जानकारी जुटा रहे हैं कि कहीं यह पीआईजे का विफल रॉकेट प्रयास तो नहीं था।’’
अपनी संक्षिप्त इजराइल यात्रा के दौरान बाइडन ने इजराइल के लिए अमेरिकी समर्थन जताकर और अरब सहयोगियों के बीच बढ़ती चिंता को रोकने का प्रयास कर संतुलन बनाने का प्रयास किया। देश पहुंचने पर बाइडन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गले लगाया और गाजा के नागरिकों की पीड़ा को लेकर चिंता जताया।
बाइडन ने कहा कि प्रतीत होता है कि अस्पताल विस्फोट में इजराइल की गलती नहीं है और आगाह किया कि हमास के घातक हमले को इजराइल के लोग अपने ऊपर हावी नहीं होने दें।
बाइडन ने कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ बैठक के दौरान उनसे ‘‘मुश्किल सवाल’’ पूछे।
उन्होंने सार्वजनिक रूप से इजराइल के तर्कों का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘गाजा में कल अस्पताल में हुए विस्फोट से मैं बेहद आहत और दुखी हूं। जो कुछ भी मैंने देखा है, उसके आधार पर यही प्रतीत होता है कि इसमें आपका नहीं बल्कि किसी और का हाथ है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘वहां बहुत सारे लोग थे’’ जो निश्चित नहीं थे कि गाजा के मध्य में स्थित अल-अहली बैप्टिस्ट अस्पताल में विस्फोट का कारण क्या था।
बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बाइडन ने कहा कि उन्हें ‘‘मुझे गर्व है कि इजराइल के लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी का सम्मान करने का अवसर मिला। पिछले हफ्ते के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी इस शोक के समय में आपके साथ हैं।’’
बाइडन ने कहा कि उन्होंने जमीनी हालात, सुरक्षा सहायता और मानवीय जरूरतों और अनगिनत अमेरिकियों के बारे में जानकारी के संबंध में प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने इजराइल के मित्र के रूप में उनसे कठिन सवाल पूछे। हम इस संघर्ष को बढ़ाने की इच्छा रखने वाले किसी भी कारक को रोकना जारी रखेंगे।’’