एशियाई बाजारों के कमजोर रुख, कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से घरेलू बाजार में गिरावट

thumbs_b_c_aaf430fa63d1dd87131858b24c84b3cd

मुंबई, एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और पश्चिम एशिया में भूराजनीतिक तनाव के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई।

घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई के 30 शेयरों वाला सूचकांक 243.36 अंक फिसलकर 66,039.38 पर आ गया। निफ्टी 59.2 अंक गिरकर 19,691.85 पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट आई।

वहीं टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.98 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 317.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।